छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
वोकेशनल, इंडस्ट्रीअल ट्रेनिंग की कक्षाएँ प्रारंभ
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग में प्रतिवर्षानुसार वोकेशनल/इंडस्ट्रीअल ट्रेनिंग की कक्षाएँ गत दिवस शुरू की गई। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी इंजीनियरिंग की सभी ब्रांचों, एमबीए, बीबीए विषयों में 50 प्रशिक्षार्थियों को वोकेशनल/इंडस्ट्रीअल ट्रेनिंग संयंत्र के नियमानुसार दी जायेगी, ट्रेनिंग के लिए चयनित प्रशिक्षार्थियों को संयंत्र प्रवेश के पूर्व सुरक्षा संबंधी समस्त नियमों की जानकारी एवं सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना अनिवार्यत: बताया जायेगा। साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना, समस्त विभागों की जानकारी, उत्पाद की जानकारी सहित सभी संबंधित विषयों की जानकारी प्रशिक्षार्थियों को प्रदान की जायेगी।