कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक
कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक
समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध मंे अधिकारियों से वन-टू-वन प्राप्त की जानकारी और निराकरण के संबंध में दिये सख्त निर्देश
मुंगेली 08 फरवरी 2021// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को सख्त निर्देश दिये। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च 2021 तक प्रस्तावित है। इस संबंध में उन्होने विधानसभा के संबंध में प्राप्त प्रश्न और भेजी जा रही उत्तर के संबंध जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने जिले में स्थापित होने वाले फुडपार्क हेतु भूमि के लेआउट और सीमांकन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होने जिले में पौनी पासारी योजना, विभिन्न सामाजों के लिए दी जाने वाले भूमि की उपलब्धता, किसान न्याय योजना, सोशल आडिट के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त और निराकृत आवेदन पत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है और लंबित आवेदन पत्रों के निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये जा रहे है। उन्होने मुख्यमंत्री जनदर्शन के लंबित प्रकरणों को यथा शीघ्र निराकृत कर आॅनलाईन पोर्टल से विलोपित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जनचैपाल, पीजीएन, जनदर्शन, कमिश्नर कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होने भूतपूर्व एवं वर्तमान पंचायत पदाधिकारियों से लंबित बकाया राशि वसूली के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि जिले में भूतपूर्व एवं वर्तमान पंचायत पदाधिकारियों से 2 करोड़ रूपये से अधिक की राशि वसूली की जानी है। इस हेतु उन्होने संबंधित अधिकारियों को अभियान चलाकर वसूली करने के निर्देश दिये। बैठक में अधोसंरचना निर्माण, चिट फंट कम्पनी से वसूली एवं कूर्की, आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने मुंगेली जिले के ग्राम फास्टरपुर (सेतगंगा) में महाविद्यालय भवन निर्माण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि महाविद्यालय भवन के लिए सात एकड़ भूमि का चिन्हाकन किया गया है। उन्होने महाविद्यालय भूमि का सीमांकन करने तथा महाविद्यालय के लिए आरक्षित भूमि में किये गये अतिक्रमण को यथा शीघ्र हटाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं में किये जा रहे टेकिंग, कृत्रिम गर्भाधान के संबंध में जानकारी प्राप्त की और पशु पालक कृषको को के्रडिट कार्ड जारी करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने सांसद और विधायक मद से स्वीकृत, निर्मित और अपूर्ण निर्माण कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की और अपूर्ण निर्माण कार्यो को यथा शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल वनमण्डाधिकारी श्री रामावतार दुबे, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
मनीष नामदेव