आगामी निकाय चुनाव को लेकर भोपालपटनम नगर पंचायत में सुगबुगाहट शुरू हो गई है

बीजापुर। आगामी निकाय चुनाव को लेकर भोपालपटनम नगर पंचायत में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने भोपालपटनम पहुँचकर नगर के वार्ड पार्षद समेत नगर के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक कर आगामी योजना बनाई। निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण प्रकिया पूर्ण हो चुकी है। भोपालपटनम में वर्तमान में भाजपा के पास 11 पार्षद है वही कांग्रेस के पास 3 पार्षद और 1 निर्दलीय है। भोपालपटनम में पिछले चुनावों की अगर हम बात करें तो भाजपा के पास पार्षदों की संख्या अधिक है और अध्यक्ष पद पर काग्रेस का कब्जा रहा। इस बार अध्यक्ष का चुनाव पार्षद ही तय करेंगे तो ऐसे में भाजापा की स्थिति नगर में मजबूत मानी जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने बताया कि आगामी निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। 15 वार्डों में प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। स्थानीय मुद्दों और नगर के विकास को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही। मुदलियार ने कहा इस बार मजबूती के साथ पार्टी इस चुनाव में उतरेंगी। बैठक में मंडल स्तर के पदाधिकारी व नगर के पार्षद समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।