छत्तीसगढ़
वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई देने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष
*वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई देने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष*
▶️ *छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप और नारायणपुर के प्रतिनिधिमंडल ने आज छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री मा. श्रीं भूपेश बघेल जी के निवास पहुंच कर उनको वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई दी*
▶️ *साथ ही नारायणपुर मे आयोजित होने वाली अबूझमाड़ पीस मैराथन 2021 के संबंध मे चर्चा की*
▶️ *इस दौरान अजय देशमुख, गजानंद पटेल, प्रमोद नैलवाल, बोधन देवांगन, विक्रम बैस उपस्थित थे …*