छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने पिलाई पल्स पोलियो की दवा
कलेक्टर ने पिलाई पल्स पोलियो की दवा
देव यादव
बेमेतरा -राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत कलेक्टर श्री शिव अनन्त तायल ने आज रविवार को सवेरे जिला अस्पताल पहुँचकर 0 से 5 वर्ष के नन्हे बच्चों को पोलियो की खुराख पिलाई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.के.शर्मा, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वन्दना भेले, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. शरद कोहाड़े एवं चिकित्सा स्टाफ मौजूद थे।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395