अखिल भारतीय सतनामी समाज कोंडागांव के जिला अध्यक्ष बने सानू मार्कंडेय
कोण्डागांव। जिला में अखिल भारतीय सतनामी समाज जिलाध्यक्ष चुनाव 28 जनवरी को सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में 4 प्रत्याशी खड़े हुए थे कोण्डागाँव के गांधी वार्ड से से सानू मारकंडे, कुसमा से भुवनलाल मारकंडे एवं सुरेश बघेल और लांजोड़ा से चंद्रेश चतुर्वेदी ये चारों प्रत्याशी उम्मीदवार मैदान में उतरे हुए थे। अखिल भारतीय सतनामी समाज के द्वारा मतदान केशकाल, लंजोड़ा, कोण्डागाँव और कुसमा में चारों जगह पर पोलिंग बूथ बनाए गए थे। मतदान की गणना 29/01/2021 संपन्न किया गया। मतगणना में सानू मार्कंडेय सीढी छाप से 478 वोट से आगे चलते हुए जिला अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। उनके पीछे सुरेश बघेल 315 वोट, चंद्रेश चतुर्वेदी को 252, भुवनलाल मारकंडे को 207 मत प्राप्त हुए। ईस तरह सानू मार्कंडेय ने 163 वोट से विजय घोषित हुए। सानू मार्कंडेय के जिला अध्यक्ष पद पर विजय हासिल करने पर सतनामी समाज में खुशी की लहर दौड़ने लगी और समाज के लोगों द्वारा बधाई देने का तांता लगा रहा।
जीत के बाद सानू ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर मैं समाज में चुनाव के लिए उतरा था। उन सारे मुद्दों पर मैं खरा उतरूंगा। अखिल भारतीय सतनामी समाज ने मुझे जिला अध्यक्ष पद बिठाया है, मैं समाज के अंतिम व्यक्ति तक का कार्य निस्वार्थ और निष्पक्ष भाव से करूंगा, यह मेरा वादा है।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य लखमुराम टंडन, जयकिशन मार्कंडेय, सुरेश बेर, भुवनलाल मार्कंडेय, सुरेश बघेल, चंद्रेश चतुर्वेदी, यू एल मार्कंडेय, नारायण बंजारे, पंपा मंडल, गोंचो चतुर्वेदी, दीपक बंदे, गजेंद्र कुर्रे, किशन मार्कंडेय, मिट्टू कोसले, बालमुकुंद बंजारे, सिंधु मंडल, बिट्टू बंजारे, प्रेम डेहरिया, पुरुषोत्तम नरेश मार्कंडेय, बंटी बेर, विनायक मार्कंडेय, विजय जांगड़े, डिकेश मिर्ज़ा और भी सदस्य उपस्थित रहे।