अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिविर का आयोजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/01/1610722568408-4.jpg)
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिविर का आयोजन
कवर्धा, 27 जनवरी 2021। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को शासकीय हाईस्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित पी.एल.व्ही. श्रीमती प्रभा गहरवार द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर उपस्थित समस्त बालिकाओं, छात्राओं को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए सरकार द्वारा उनके हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया तथा सभी से अपील की गई कि वह अपनी-अपनी बेटियों की अच्छी तरह से परवरिश करें तथा उन्हें खूब पढ़ाएं। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में बालिकाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं है आज कोई भी बालिका किसी भी तरह से पुरूषो से कमजोर नहीं है। साथ ही उपस्थित अधिवक्ता श्री के. पी. तिवारी ने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से चाहे भले ही महिला को किसी से भी किसी प्रकार की बातचीत ना करें तथा उनके द्वारा दिए गए किसी भी प्रलोभन में ना आएं, यदि कोई समस्या हो तो अपने माता-पिता को बताए। उक्त शिविर में इस स्थापना के पी.एल.व्ही. गण श्रीमती प्रभा गहरवार, श्री तरूण सिंह ठाकुर सहित बालिका उपस्थित थे।