छत्तीसगढ़

गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न अहिवारा नगर कांग्रेस कमेटी

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल
नंदिनी नगर—-राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया–72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अहिवारा नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा रेलवे क्रॉसिंग के पास ध्वजारोहण किया गया कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे ने नगर वासियों को गणतंत्र दिवस पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी, और कहा कि तिरंगे की छाया में गर्व महसूस होता है, तिरंगे पर चंद पंक्तियां कही,,
तीन रंग का नहीं वस्त्र,,
यह ध्वज देश की शान है,,
हर भारतीयों के दिल का स्वाभिमान है,,
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिंद की जान है,
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है,, वंदेमातरम,
आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे, विधायक प्रतिनिधि बलजीत सिंह, अहिवारा सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक, इंटक अध्यक्ष उमेश मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, थविट राज सेंटी, नागमणि साहू, राजू यादव, ऋषि यादव, महामंत्री मंजूषा यादव, जमुना बारले, राम कृष्ण, दुलारी साहू, विनोद साहू, भुवन साहू, नितेश देवांगन, आदि भारी संख्या में नगरवासी शामिल थे

Related Articles

Back to top button