छत्तीसगढ़
विधायक नारायण चंदेल ने जिला प्रशासन पर लगाया जन प्रतिनिधियो के अपमान का आरोप

ब्रेकिंग जांजगीर चांपा –
विधायक नारायण चंदेल ने जिला प्रशासन पर लगाया जन प्रतिनिधियो के अपमान का आरोप,,,,
सबका सँदेश कान्हा तिवारी जिला ब्यरो —
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रोटोकाल का उलंघन करने का लगाया आरोप,,,,
सांसद और विधायकों को मुख्य अतिथि से दूर बैठा कर राजनितिक कार्यकर्ताओ को बैठाने का आरोप लगाया,,,,
लोक सचिवालय में सांसद शिकायत करेगे,,,,विधान सभा में भी किया जाएगा शिकायत,,,,
भविष्य में कहीं भी जन प्रतिनिधियो को ऐसा अपमान झेलना ना पडे ,,,,
पामगढ विधायक इँदु बंजारे के बैठने के लिए नही थी व्यवस्था,,
,15 मिनट तक खडी रही ,,,