खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गणतंत्र दिवस के अवसर पर चौक-चौराहे पर स्थापित महापुरुषों के प्रतिमाओं की हो रही है साफ-सफाई, Statues of great men installed at the square intersection on the occasion of Republic Day are being cleaned

भिलाईनगर / गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्रांतर्गत चौक-चौराहे में स्थापित महापुरुषों के प्रतिमाओं की सफाई कराई जा रही है! नेहरू नगर चौक, वार्ड 27 हाउसिंग बोर्ड, वार्ड 19 जवाहर चौक, वार्ड 14, वार्ड 24 शारदापारा काॅलोनी, पावर हाउस चौक, वार्ड 22 जलेबी चौक, वार्ड 24 शारदा पारा मिलन चौक, अंडरब्रिज प्रियदर्शनी परिसर स्थित चौक सहित निगम क्षेत्र के अन्य स्थानों पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई कराई गई है। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार भिलाई निगम क्षेत्रांतर्गत स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं की सफाई कराई जा रही है। निगम का अमला रविवार एवं आज सुबह से निगम परिसर की साफ-सफाई करने में जुटे रहे! कोरोना काल को मद्देनजर रखते हुए मास्क की अनिवार्यता का पालन करते हुए अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में मुख्य कार्यालय में प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। निगम मुख्यालय भवन को रंगीन झालरों से सजाया गया है। 26 जनवरी को भिलाई निगम के जोन कार्यालयों में प्रातः 7:30 बजे तथा निगम के मुख्य कार्यालय में प्रातः 8:00 बजे ध्वजहारोहण किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button