खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वार्ड जनकल्याण शिविर में कातुलबोर्ड के हितग्राहियों ने जमा कराये आवेदन, Katwalboard beneficiaries submitted applications in ward public welfare camp

दुर्ग / महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन और निर्देशानुसार 21 दिसंबर 2020 से प्रारंभ वार्ड जनकल्याणकारी शिविर प्रत्येक वार्डो में लगाते हुये आज अंतिम शिविर कातुलबोर्ड वार्ड में 23 जनवरी को आयोजन किया गया। इस दौरान एमआईसी प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी, पार्षद शिवेन्द्र परिहार स्वयं उपस्थित होकर अपने-अपने वार्ड के गरीब हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिये । जिन हितग्राहियों के पास एपीएल, बीपीएल, मजदूर कार्ड नहीं था उन्हें पात्रता अनुसार उनसे आवेदन जमा कराये। इसके साथ ही जिन्हें पट्टा का नवीनीकरण करना है और नया पट्टा बनवाना है एैसे लोगों से भी सादे कागज पर आवेदन कराया गया ।  इस दौरान नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button