राम मंदिर निर्माण हेतु अयोध्या के लिए दे रहे दान
राम मंदिर निर्माण हेतु अयोध्या के लिए दे रहे दान
सबका कान्हा तिवारी —
राम मंदिर निर्माण के लिए रतनपुर के राम भक्त दे रहे है आर्थिक सहयोग 1 दिन में ₹100000 का मिला सहयोग रतनपुर के राजू शर्मा के सानिध्य में एवं अन्य राम भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ राम मंदिर निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग के लिए निकले और वही वह से सहयोग मांगे राजू शर्मा ने बताया कि पवित्र नगरी रतनपुर मेंश्री राम के अनन्य भक्त है यह स्पष्ट रूप से देखने के लिए मिला एवं भगवान के प्रति अत्यधिक आस्था है तो वह रतनपुर के लोगों में है
रतनपुर के भक्त कार्तिक वह मानसिक रूप से हम शारीरिक रूप से भी रामचंद्र की मंदिर निर्माण हेतु सहयोग के लिए तात्पर्य है निधि समपर्ण समिति के नगर सयोजक राजू शर्मा एवं सदस्य सन्तोष यादव प्रशान्त यादव अनिल शर्मा टीचर नवलकिशोर तिवारी चन्दकुमार जायसवाल आनंद नगरकर प कृष्णकुमार तिवारी रविन्द्र सोनी संजीव यादव आदि सदस्यों ने एकत्रित किया