छत्तीसगढ़
सिलगेर रोड मे 100-120 मीटर की दूरी पर 02 आईईडी बरामद
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210123-WA0031.jpg)
*▪️तर्रेम – सिलगेर रोड मे 100-120 मीटर की दूरी पर 02 आईईडी बरामद*
*▪️पुलिस पार्टी को निशाना बनाने लगाये गये थे आईईडी*
*▪️सुरक्षा बलों की तत्परता एवं सुझबुझ से मौके से बरामद कर किया गया निष्क्रिय*
*▪️जिला बल, डीआरजी, कोबरा एवं केरिपु की संयुक्त कार्यवाही*
जिले में चल रहे सड़क निर्माण कार्या में सुरक्षा हेतु बल तैनात किये गये है । तर्रेम से सिलगेर-जगरगुण्डा मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य की सुरक्षा में दिनांक 22.01.2021 को निकली सुरक्षा पार्टी द्वारा मार्ग से 100-120 मीटर की दूरी पर 5-5 किग्रा के 02 आईईडी बरामद किया गया ।
माओवादियों द्वारा दोनो आईईडी को प्रेशर स्वीच के माध्यम से लगाये गये थे एवं दोनो 20-20 मीटर की दूरी पर थे । पुलिस बल द्वारा दोनो आईईडी को मौके से सुरक्षित निष्क्रिय किया गया ।