खास खबरछत्तीसगढ़

निगम एक परिवार की तरह है, हमेशा कर्मचारियों से रिश्ता रहेगा कायम- महापौर, Corporation is like a family, relationship with employees will always be maintained- Mayor

अपने कार्यकाल के अंतिम दिन महापौर निगम कर्मचारियों के दफ्तर में जाकर मिले
भिलाई / महापौर देवेंद्र यादव के कार्यकाल के अंतिम दिन के अवसर पर निगम परिसर में निगम के कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया! कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी सहित महिला कर्मचारी भी इस दौरान उपस्थित रहे! निगम कर्मचारियों से मिलने महापौर स्वयं एमआईसी सदस्यों के साथ सभी के कार्यालय पहुंचे! महापौर ने सभी से आत्मीयता के साथ मिलकर कहा कि सभी कर्मचारी परिवार के सदस्य की तरह है, पहली बार महापौर के लिए निर्वाचित हुआ तब 25 वर्ष की उम्र थी, मैंने निगम के कर्मचारियों के काम करने का जज्बा और हौसला देखा, उनके कार्यों से मुझे भी प्रेरणा मिली, सभी कर्मचारियों ने भिलाई के विकास के लिए दिन-रात, लगन और मेहनत से काम किया! सभी के साथ काम करके 5 वर्ष पूर्ण हो गए, इन 5 वर्षों में एक रिश्ता सभी कर्मचारियों से परिवार जैसा निर्मित हो गया, निगम में हम एक परिवार की तरह रहे हैं और आगे भी मिलकर रहेंगे! निगम कार्यालय में आज महापौर के कार्यकाल का अंतिम दिवस होने के कारण काफी गमगीन माहौल नजर आया, विभिन्न समाज और संगठन के लोग भी महापौर द्वारा 5 वर्षों में किए गए जनहित और समाज हित के कार्यों के लिए आभार प्रकट करने महापौर से मुलाकात की और सफलतम कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी, इनमें प्रमुख रूप से सिन्हा, देवांगन एवं यादव समाज के प्रतिनिधि शामिल रहे! इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल, सूर्यकांत सिन्हा, दुर्गा प्रसाद साहू, जी राजू मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button