छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पुलगांव नाला डायवर्सन कार्य जल्द प्रारंभ करें- सूडा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग/ निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में आज राज्य शहरी विकास अभिकरण के अधिकारियों ने अमृत मिशन के अंतर्गत कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने योजना के अंतर्गत पुलगांव नाला डायवर्सन कार्य के लिए शिवनाथ एनीकट पम्प हाउस में चढ़कर नाला की स्थिति का निरीक्षण किया गया । उन्होंने निगम अधिकारियों को को निर्देशित कर कहा कि योजना के कार्य के साथ ही नाला डायवर्सन कार्य को भी जल्द प्रारंभ करें । निगम आयुक्त ने बताया 42 एमएलडी पम्प हाऊस के आगे से पाईप लाईन मुक्ति धाम के पीछे से होकर नदी के डाउन भाग में छोड़ा जाएगा।
![](http://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/05/WhatsApp-Image-2019-05-08-at-19.07.07.jpeg)
रेनोवेशन कार्य अंतर्गत शहर के 6 पानी टंकियों का किया निरीक्षण—
निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि, व निगम अधिकारियों के साथ राज्य शहरी विकास अभिकरण के अधिकारियों ने अमृत मिशन के अंतर्गत दुर्ग शहर में स्थित 6 पानी टंकियों का निरीक्षण किया गया । आयुक्त अग्रहरि ने अधिकारियों को बताया कि मिशन के अंतर्गत फिल्टर प्लांट का रेनोवेशन कार्य किया जाना है । इसके अलावा शहर के उच्च स्तरीय शनीचरी बाजार पानी टंकी, बस स्टैंड पुराना फिल्टर प्लांट पानी टंकी, रायपुर नाका फिल्टर प्लांट पानी टंकी, शक्ति नगर पानी टंकी, शंकर नगर पानी टंकी, पदमनाभपुर पानी टंकी का रेनोवेशन कार्य किया जाना है जिसकी स्वीकृति शासन से प्राप्त है। राज्य शहरी विकास अभिकरण के अधिकारियों ने मौका मुआयना कर स्वीकृत कार्यों को जल्द पूरा करने निर्देश दिये ।