छत्तीसगढ़

पामगढ़ विधानसभा में भाजपा द्वारा सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

पामगढ़ विधानसभा में भाजपा द्वारा सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

सबका सँदेश कान्हा तिवारी जिला ब्यरो-

जांजगीर चाम्पा – प्रदेश भाजपा के आह्वान पर प्रदेश भर में किसानों के जायज मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाप एक दिवसीय धरना दिया
वादाख़िलापी को लेकर के पामगढ़ ब्लाक में सेकड़ो की संख्या में आज भाजपा कार्यकर्ता धरना देकर जमकर सरकार पर बरसे भाजपा जिला के निर्देश पर विधानसभा पामगढ़ के एसडीएम ऑफिस के सामने पर धरना दिया जहां सरकार की वादाख़िलापी सहित गिरदावरी में काटे रकबा को जोड़ने सहित बारदाने की व्यवस्था करने किसानों के धान का भुगतान 3 दिन में करने जैसे मांग को लेकर धरना दिया

Related Articles

Back to top button