छत्तीसगढ़

सुरक्षाबलो ओर नक्सलियों की मुठभेड़

दंतेवाड़ा । सुरक्षाबलो ओर नक्सलियों की मुठभेड़ बुधवार को सुबह 6 बजे हुई मुठभेड मे सुरक्षाबलो ने 5 लाख के ईनामी नक्सली हिडमा मुचाकी को मार गिराया ।घटना की पुष्टी दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक डाॅ अभिषेक पल्लव ने की ।मौके से विस्फोटक ओर गोली – बारूद भी बरामद हुआ है ।सुरक्षा बलो की टीम वहां से वापस आ रही थी ।
पुलिस अधीक्षक डाॅ अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले के कटे कल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल ओर मारजूम मे मुठभेड हुई है ।ये मुठभेड सुबह 6 बजे हुई है ।सी ए एफ ओर डी आर जी के जवानो का दस्ता एरिया डोमिनेशन पर रवाना हुआ था । इसी दौरान पहले से घात लगाये नकसलियों ने जवानो पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी ।
अचानक से हुई फायरिंग से बीना घबराये जवानो ने भी मोर्चा सम्भाल लिया ।थोडी देर चली फायरिंग के बाद नक्सली घने जंगल का ओट लेकर फरार होने मे कामयाब हो गए ।ईसके बाद जब इलाके की सरचिंग की गई तो वहां एक नक्सली की डेडबाॅडी बरामद हुई ।उसकी शिनाख्त 5 लाख के इनामी माओवादी हिडमा मुचाकी के रूप मे हुई ।

Related Articles

Back to top button