सीखने सिखाने संबंधी समस्या समाधान प्रशिक्षण
सीखने सिखाने संबंधी समस्या समाधान प्रशिक्षण
दसपुर-हायर सेकेण्डरी स्कूल भानुप्रतापपुर में आयोजित प्रोफेशनल लर्निंग कमेटी (पीएलसी) कांकेर जिले के विकासखंड स्तरीय सदस्यों एवं संकुल समन्वयको का एक दिवसीय प्रशिक्षण आकांक्षी जिला प्रभारी सुश्री नेहा सिंह के द्वारा बहुत ही रोचक तरीके से दिया गया। जिसमें बच्चों को सीखने सिखाने में किस तरह से समस्याओं का सामना शिक्षकों को करना पड़ता है और इस समस्या के समाधान के लिए शिक्षकों के द्वारा किस तरह प्रयास किया जाता है, इस पर विस्तार से चर्चा किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षकों के द्वारा समस्या समाधान का कार्यशाला भी आयोजित किया किया, जिसमें विकास खण्ड वार समस्या का चिन्हांकन कर समाधान कारक प्रस्तुतिकरण किया गया। मुख्य रुप से जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर श्री राकेश पांडे एवं डीएमसी श्री आनंद गुप्ता का मार्गदर्शन रहा। प्रशिक्षण में एपीसी नवनीत पटेल,पंकज श्रीवास्तव, दिनेश नाग, विकास खंड अधिकारी तथा बीआरसी उपस्थित थे ।