छत्तीसगढ़

अतिक्रमण हटाओ अभियान ने छीन ली रोजी रोटी पीड़ितों पर जीविकोपार्जन की समस्या

कोण्डागांव । अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलतें कोंडागाँव के बहुत से लोगो के सामने रोजी रोटी की समस्या उतपन्न हो गयी हैं । पीड़ित वर्तमान में इस झुलसा देने वाली गर्मी में तिरपाल लगाकर अपनी जीविकोपार्जन के लिए काम करने को मजबुर नजर आ रहे हैं।

जिला मुख्यालय कोण्डागांव नगर में विगत दिनों 24 अप्रैल को मुख्य मार्ग रा.रा.30 पर स्थित फॉरेस्ट नाका चौक से मर्दापाल की ओर जाने वाली मार्ग पर सड़क के दोनो ओर विगत कई वर्ष पूर्व से नजूल जमीन पर कच्चा-पक्का शेड बनाकर व्यवसाय कर रहे छोटे-छोटे व्यवसाईयों को सड़क चैडीकरण किए जाने के नाम पर तथा वहीं 27 अप्रैल को दुबारा मुख्य मार्ग रा.रा.30 पर स्थित कालेज के बगल से बंधापारा बस्ती की ओर जाने वाले मार्ग के तिराहे के एक ओर गरीब मजदूर द्वारा संचालित झोपडीनुमा सायकल रिपेयरिंग की दुकान ओर एक अन्य व्यवसायी की वेल्ड़िंग दुकान को राजस्व विभाग एवं नगरपालिका प्रषासन के अधिकारियों ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जेसीबीे लगाकर ध्वस्त कर दिया । जिसमें से झोपडीनुमा शेड बनाकर अपना ओर अपने पर आश्रित तीन परिजनों के जीवनयापन के लिए सायकल मरम्मत का कार्य करने वाले एक जरुरतमंद गरीब नागरिक के द्वारा, तोडे गए स्थल के आगे ही तिरपाल लगाकर सायकल मरम्मत करने का कार्य किया जा रहा है, जो यह सिद्ध करने के लिए पर्याप्त है कि वह वाकई में एक गरीब नागरिक है और जीवनयापन का कोई जरीया नहीं होने के कारण ही मजबूरन सरकारी नजूल जमीन में शेड बनाकर सायकल मरम्मत करके अपना व अपने परिजनों हेतु रोटी कमाने के जद्दोजहद् में लगा है।

सायकल मरम्मत का कार्य कर अपना रोजी-रोटी चलाने वाले शिवप्रसाद विष्वकर्मा पिता स्व.सुदरु निवासी बंधापारा ने बताया कि उसने विगत कई वर्ष पूर्व से इस जगह पर तिरपाल लगाकर सायकल मरम्मत करने का कार्य शुरु किया था, समय परिस्थितियों के अनुसार जब सायकल मरम्मत का काम अधिक आने लगा और नहीं बनाई जा सकी सायकल और सायकल मरम्मत करने के सामान को घर तक लाने ले जाने की समस्या होने लगी तो उसने कच्चे-पक्के ईंटों का जुगाड करके एक झोपडी बना लिया और उसका उपयोग स्टोर के रुप में करने लगा, उसका इरादा सरकारी नजूल जमीन पर अतिक्रमण करने का नहीं था। उसे ऐसा केवल मजबूरी में करना पड़ा था। अधिकारियों द्वारा उसकी झोपडी को तोड देने से उसे दुःख जरुर हुआ है और उसकी मंषा केवल यह है कि प्रषासन उस सहित उसके परिजनों के जीवनयापन के जरीए को संचालित करने हेतु स्थान उपलब्ध कराए। षिवप्रसाद ने बताया कि उस पर अपनी बूढ़ी मां एवं 2 बच्चों को पालने की जिम्मेदारी है। उसका एक बेटा 3 री कक्षा में पढ़ रहा है और दुसरा आंगनबाडी में जाता है। ऐसे ही मर्दापाल मार्ग तिराहे से हटाए गए अतिक्रमण के बाद डीपो जांच नाका के पास ही झुलसा देने वाली गर्मी में तिरपाल लगाकर जीविकोपार्जन करने के लिए मजबुर विजय साहु नामक व्यक्ति चार पहिया ढ़ेले में चाय-नास्ता बेचता नजर आता है। वैसे तो नजूल जमीन से अतिक्रमण हटाए जाने से विस्थापित हुए सभी नागरिकगण राजस्व व नगरपालिका प्रषासन की उक्त कार्यवाही से बेहद नाराज हैं और उक्त कार्यवाही के विरुद्ध कुछ नहीं कर पाने की बेबसी उनके चेहरे पर आसानी से नजर आ रही है। उनमें मायूसी इस बात की भी है कि प्रषासन द्वारा किए जा रहे इस तोडफोड से उन्हें बचाने के लिए न ही उनके पार्षद/नगरपालिका अध्यक्ष और न ही क्षेत्र के विधायक ही बीच-बचाव के लिए आगे आए। जबकि वहीं मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के नेतृत्व में छ.ग.राज्य में बनी कांग्रेस सरकार ने दावा किया था कि उनकी सरकार 2015 के पूर्व से नजूल जमीन में घर बनाकर रहने वालों को आबादी पट्टा देंगे। वर्तमान में हो रही प्रषासनिक तोडफोड को देखते हुए, कोण्डागांव नगर में सरकारी नजूल जमीन में घर/दुकान बनाकर रहने वालों में दहषत नजर आने लगा है और कांग्रेसी मुख्यमंत्री द्वारा आबादी पट्टा दिए जाने की घोषणा को महज चुनाव जीतने हेतु की गई घोषणा मानते नजर आ रहे हैं।

ऐसे ही डीपो नाका तिराहे पर होटल का व्यवसाय कर रहे सहदेव साहु ने स्थानीय कांग्रेसी नेताओं सहित विधायक मोहन मरकाम पर ही सिधे आरोप लगाया है कि वर्तमान में हो रहा तोडफोड कांग्रेसी नेताओं के ईषारे पर हो रहा है।  

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button