छत्तीसगढ़

BEMETARA:समर्पण अभियान में समर्पित बेमेतरा के पुलिस अधिकारी व जवान

बडे बुजुर्ग वृद्धजनों की समस्याओं का निराकरण करने आश्वासन दिये और शाल, कंबल वितरण कर दिलाये अपने पन का अहसास

 

बेमेतरा:पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री डी.एम. अवस्थी के आदेशानुसार एवं पुलिस महानिरीक्षक (IGP) दुर्ग रेंज श्री विवेकानंद सिन्हा के निर्देशानुसार को कंतेली स्थित वृध्दा आश्राम में बेमेतरा पुलिस द्वारा समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के द्वारा समर्पण कार्यक्रम में उपस्थित सभी बडे बुजुर्गो से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनसे चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुने, बडे बुजुर्गो द्वारा अपनी वृद्धा पेशन नही मिलने की समस्याओं को बताये तो पुलिस अधीक्षक द्वारा उनकी समस्या को लेकर व्यक्तिगत रूप से जिले के कलेक्टर से यथोचित निराकरण के लिए चर्चा करने का आश्वासन दिए।

साथ ही साथ बडे बुजुर्गो को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा एवं समाजिक कार्यकर्ता द्वारा कंबल, शाल भेंट किया गया। असल मायनों में बडे बुजुर्गों में अपनेपन का अहसास के साथ उनका सम्मान करना और उन्हें उपहार स्वरूप छोटी खुशियां देना ही बेमेतरा पुलिस का छोटा सा प्रयास है, जो बेमेतरा पुलिस द्वारा इस समर्पण कार्यक्रम के तहत लगातार जारी रहेगा

 

उक्त कार्यक्रम में बेमेतरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा,समाजिक कार्यकर्ता ललिता साहू लायनेंस क्लब बेमेतरा, ताराचंद माहेश्वरी वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता बेमेतरा , खनूजा जी समाजिक कार्यकर्ता नवागढ, वृध्दा आश्राम अध्यक्ष श्रीमती शोभना यादव एवं गणेश महेश्वरी, अंशु बग्गा, शाहिल रिजवी एवं वृध्दा आश्राम के बडे बुजुर्ग् उपस्थित रहे।
==========

संजु जैन.सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button