शिविरों के माध्यम से निखरने लगी है रिसाली निगम की छवि
रोज सुबह निचली बस्तियों में पहुंच रहे है निगम आयुक्त
भिलाई। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की मंहती योजनाओं को अमलीजामा पहनाने रिसाली निगम प्रशासन की सक्रियता ने स्वास्थ्य व स्वच्छता के साथ-साथ शिविरों के माध्यम से जनसमस्यों का निराकरण कर जहां सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढाया है। वहीं रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे एवं निगम के नोडल अधिकारी रमाकंत साहू की रिसाली निगम वार्डों में प्रतिदिन मार्निंग विजिट कर एवं शाम को कार्यालय में दिन भर की क्रियान्वयन किये जाने कार्यो का समीक्षा बैठक का जनमानस में निखरने लगी है निगम की छवि।
शिविर में पहुंचे आयुक्त व नोडल अधिकारी
रिसाली निगम वार्डों में शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर के तहत गुरूवार नेवई बस्ती पूर्व में लगी शिविर में पहुंचकर निगम आयुक्त ने शिविर का जायजा लिया। जहां पर आयुक्त ने मेडिकल मोबाइल युनिट के डॉ. गौरव चन्द्राकर से दवाइयों की स्टाक की उपलब्धता की जानकारी ली वहीं लैब टेस्ट का निरीक्षण कर लैब टैक्निशियन को उचित दिशा निर्देश दिये। इस दौरान आयुक्त ने मौके पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों व वार्ड सुपरवाइजर को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का लोगों में जागरूकता पैदा करने एवं शिविर का प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये। शिविर में सर्दी, खांसी, बुखार, बीपी, शुगर एवं गंभीर शारीरिक विकारों से संबंधित 57 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।