Kondagaon_ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नारकोटिक्स ड्रग्स अपराधो के संबंध में सेमिनार आयोजित
कोंडागांव। माननीय जिला एवं सत्र नयायाधीश सुरेश कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य में कोण्डागांव पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी के अध्यक्षता में दिनांक 17.12.2020 को नाकोटिक्स एवं ड्रग्स अपराध के संबंध में सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यशाला के दौरान एडीजे के पी एस भदौरिया, सीजीएम अनिल प्रभात मिंज एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, एवं विवेचक उपस्थित रहे।
माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अपने उद्बोधन में न्यायपालिका एवं पुलिस के समन्वय से लंबित प्रकरणो के निराकरण में तेजी लाने, विभिन्न न्यायालयो द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों का जिक्र करते हुए एनडीपीएस के प्रकरणो में मादक पदार्थ की मात्रा का केश में महत्व, विवेचना की बारिकियों, गवाह का महत्व, क्राईम सीन इंवेस्टीगेशन प्रोसेस, प्रक्रियात्मक त्रुटि, थानो में रखे मादक पदार्थ संबंधि अभिलेखो का संधारण आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट श्री अनिल प्रभात मिंज ने अपने उदृबोधन में अपराधो के अन्वेषण एवं चालानी कार्यवाही से संबंधित विषयवस्तु, जप्त मादक पदार्थो के रखरखाव, आदि पर मार्गदर्शन किया। माननीय न्यायाधीशगणो द्वारा पुलिस अधिकारियों से विवेचना संबंधि समस्याओ एवं कमियो पर खुलकर चर्चा की गई जिससे क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में आमजनता को बेहतर पुलिसिंग देखने को मिले एवं जरूरतमंदो को उचित न्याय त्वरीत मिल सके।
http://sabkasandesh.com/archives/90326
http://sabkasandesh.com/archives/90310
http://sabkasandesh.com/archives/90166
http://sabkasandesh.com/archives/90228