छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना के कारण महिनों से बंद विधायक यादव का जनदर्शन फिर हुआ शुरू

बड़ी संख्या में लोग पहुंचे अपनी समस्याओं और मांग को लेकर

भिलाई। विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव द्वारा लगाया जाने वाला सेक्टर 5 निवास में जनदर्शन कई महिनों से कोरोना के कारण बंद था जिसके कारण लोग अपनी समस्याओं और मांगों को  लेकर बेहद परेशान थे। अब कोरोना केस में कुछ कमी आने के बाद कोविड-19 के गाईड लाइन का पालन करते हुए विधायक यादव ने आज से जनता की समस्या को जानने और समस्याओं का हल करने जनदर्शन लगाना शुरू कर दिये। मंगलवार को उनके सेक्टर 5 स्थित निवास में करीब 200 लोग अपनी समस्या और शिकायत लेकर पहुंचे वही कई लोगो ने मूलभूत सुविधाओं और आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग भी रखी।

इस दौरान वार्ड 24 के लोगों ने विधायक को मांग पत्र सौप कर मांग की है कि उनके वार्ड के अहिल्या भवन में शौचालय का निर्माण किया जाए। शौचालय नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी उठानी। लोगों ने जब अपनी समस्या विधायक श्री यादव को बताई। विधायक श्री यादव आश्वासन दिया कि जल्द ही शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मेयर श्री यादव निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल्द पहल की जाए। साथ ही सुभाष नगर के लोगों ने मांग की है कि वार्ड में माँ बम्लेश्वरी का मंदिर है। ऐसे में इस मंदिर वार्ड की जनता की मांग है कि मंदिर में स्टील की रेलिंग लगाई जाए। इस पर भी महापौर ने आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही इसका निर्माण किया जाएगा।इसी के साथ लोगों ने पुलिया,मंच,सड़क, नाली सहित कई मूलभूत सुविधाओं की मांगा । साथ ही कुछ लोग आर्थिक सहयोग की मांग लेकर पहुंचे जिन्हें मेयर तत्काल आर्थिक सहयोग दिया गया।

22 दुकानदारों को मिलेगा व्यवस्थापन

महापौर श्री यादव से मिलने के लिए कुछ लोग पहुंचे । जो खुर्सीपार और छावनी के रहने है। जिन्हों ने मेयर से मांग की है कि केनाल रोड निर्माण में इनका दुकान जद में आ गया है। इस लिए लोगो ने जल्द ही व्यवस्था पन किया है। तब महापौर श्री यादव ने बताया कि करीब 22 लोगो  का व्यवस्थापन किया जाना है। इसके लिए फाइल आगे बढा दिया गया है

Related Articles

Back to top button