खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
ग्राम औसर और सुरपा में अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध कार्यवाही, Action against illegal liquor vendors in village Ausar and Surpa
दुर्ग / पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्ग श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के पर्यवेक्षण में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरेपुंजे के नेतृत्व में थाना रानीतराई द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रानीतराई थाना ने ग्राम सुरपा में अवैध शराब विक्रय करते एक व्यक्ति को तथा ढालसिंग ढीमर उम्र 40 वर्ष को औसर ढाबे में अवैध शराब बिक्री करते हुए 20 पौव्पा के साथ गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार ग्राम तर्रा के नीलकंठ सतनामी 46 साल को अवैध शराब बेचने हुए पकड़कर उसके पास से 35 पौव्वा शराब जब्त किया ।