रिटायर हुए सदस्यों को सम्मानित किया सोसाइटी ने
भिलाई। बीएसपी एम्पलाइज को.आपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर.4 ने मार्च माह में रिटायर हुए अपने 23 सदस्य कर्मियों को समारोहपूर्वक विदाई दी। इस अवसर पर सोसाइटी की ओर से रिटायर हुए सभी कार्मिकों को सम्मान पत्रए उपहार व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान किया गया। इन सभी की दीर्घसेवा का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि भविष्य में जब भी जरूरत पड़ेगी हम अपने वरिष्ठ साथियों के अनुभव का लाभ लेंगे और बीएसपी को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे।
मार्च माह के इन सेवानिवृत्त कार्मिकों में नगर सेवाएं विभाग के डीजीएम प्रभारी अशोक कुमार पतिएमटेरियल रिकवरी विभाग से रामकुमार सोनीए उद्यानिकी से दूजन बाईए एसएमएस.2 से त्रिलोचन दास,कलीराम तामस्कर, संतलाल,पीएचईडी से एम लोकनाथ, मर्चेंट मिल से राजेंद्र सिंह, सिंटर प्लांट.3 से वीरेंद्र कुमार, सीएचएम.4 से कैलाश चरण, सिंटर प्लांट.2 से उमेश कुमार, ईटीएल से सुधीर कुमार मूले, फाउंड्री शॉप से कांतिलाल पटेल, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से ताम्रध्वज रात्रे, कृष्ण कुमार दास, ईडीडी से ए ् सुरेश राव, जनरल इस्टैब्लिशमेंट से भूपेंद्र कुमार बरसगाई, जलप्रबंधन विभाग से हफीजुल्लाह अली अंसारी, मेडिकल से राजेंद्र प्रसाद शर्मा, एनएसपीसीएल से ए तुलसी दास, सीआरएम से मानस रंजन सेनगुप्ता, रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से रवींद्र कुमार दत्ता और औद्योगिक संबंध विभाग से जॉन स्टेनली विलियम शामिल हैं। इन सभी रिटायर कर्मियों ने भी अपनी बात रखी और बीएसपी में बिताया सेवाकाल याद किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नितिशा साहू, संचालक मंडल से विक्रम वर्मा, पूरनलाल देवांगन, जानकी राव, विपिन बंछोर, आसमा परवीन, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, अशोक कुमार राठौर, सुदीप बनर्जी, पीयूष कर और पी भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे।