Uncategorized
पंडरिया जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत खांडे के नेतृत्व में शौचालय की राशि प्रदान करने के लिए जनपद CEO को ज्ञापन सौंपा गया
पंडरिया जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत खांडे के नेतृत्व में शौचालय की राशि प्रदान करने के लिए जनपद CEO को ज्ञापन सौंपा गया
जनपद क्षेत्र क्रंमाक 17 सैहामालगी मे आने वालें ग्राम पंचायत निंगापुर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण कराया गया था जिसमे 55 हितग्राहियों का शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसकी राशि का भुगतान होना बाकी है
इसी विषय को लेकर आज जनपद CEO से मिलकर जल्द से जल्द राशि प्रदान करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे प्रशांत खांडे, गेंद कुमार साहू, किशन साहू, पप्पू साहू, गणेश चंद्रवंशी, डाकोर चंद्रवंशी, धर्मेश साहू, अनिल साहू, रामप्रसाद साहू, गणेश, गोविंद साहू, अमर साहू, ओमकार चंद्रवंशी मौजूद थे*