छत्तीसगढ़

महाविद्यालय के मन माना प्रवेश शुल्क के विरूद्ध एन एस यू आई ने की एबिविवी मे शिकायत।

 

*महाविद्यालय के मन माना प्रवेश शुल्क के विरूद्ध एन एस यू आई ने की एबिविवी मे शिकायत।।*

बिलासपुर। दिनांक 19/11/2020 को, NSUI के समस्त कार्यकर्ता एवं संबंधीत महाविद्यालय के छात्र/छात्राओ ने महाविद्यालय द्वारा लिये जा रहे मनमाना ढंग से प्रवेश शुल्क के खिलाफ कुलसचीव सुधीर शर्मा के समक्छ ज्ञापन सौपा एवं सिघृ कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञात हो की *_डी पी विप्र विधि महाविद्यालय, सी एम डी महाविद्यालय, बी आर अम्बेडकर महाविद्यालय एवं कुछ अन्य महाविद्यालयो_* के द्वारा मनमाना ढंग से प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है, तथा वर्तमान मे कोविड 19 से हूए आर्थिक नुकसान से आहत छात्र/छात्रा बढे हुए शुल्क जमा करने मे असमर्थ है, जिससे विद्यार्थियो को प्रवेश लेने मे दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है, इस विषय मे कुलसचीव को ज्ञापन सौप जल्द महाविद्यालयो को सुचित कर नियन्त्रण करने की मांग की गयी। आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से, *NSUI जिला अध्यक्ष तनमीत छाबड़ा*, जिला सचिव अमितेष शुक्ला, मनमोहन राम, बबुलाल यादव, सामन्जस्य दुबे, राघव सिंह, मिहिर दुबे एवं अन्य छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button