देश दुनिया
ईशर गउरा महापर्व फुलझर
आज गढ़फुलझर गढ़ में निर्माणाधीन गोंडवाना मंदिर में ईशर गवरा पर्व मनाने हेतु गोंड समाज का आवश्यक बैठक रखा गया जिसमें सर्वसम्मति से दिनांक 30 नवंबर को कोरोना के दिशा निर्देश को पालन करते हुए ईशर गउरा पूजा विधिवत मनाया जाएगा ।तत्पश्चात मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित किया गया ।
आज के बैठक में श्री भोलसिंग सिदार ,श्री बरतराम नागेश , श्री मुनू सिदार ,श्री परमानंद नागेश , श्री यज्ञराम सिदार ,श्री पांडव नाग , श्री ऊदल सिंग सिदार एवं समाज के प्रतिष्टित व्यक्ति उपस्थित थे ।