देखने को मिला विहिप की युवा शक्ति बजरंग दल एवं समाज का सुंदर सामंजस्य

देखने को मिला विहिप की युवा शक्ति बजरंग दल एवं समाज का सुंदर सामंजस्य
अजय शर्मा सबका संदेश ब्योरो चीफ
विगत कुछ दिन पूर्व ग्राम बहतराई में बजरंग दल के प्रखंड संयोजक स्व. कवि यादव का आकस्मिक निधन हुआ, जिससे संगठन के साथ साथ समाज के लोग भी अत्यधिक व्यथित हुए।।
ग्राम वासियों के द्वारा राम भक्त स्व. कवि यादव के समाज हित मे किये कार्यों एवं धर्म जागृति हेतु किये गये अनवरत प्रयासों को देखते हुए इनके मरणोपरांत स्मृति स्वरूप ग्राम के मध्य चौक में पंचमुखी हनुमान जी का मंदिर निर्माण किया गया एवं कल दिनांक 17/11/20 दिन मंगलवार को उक्त मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर अतिथि स्वरूप विश्व हिंदू परिषद के छत्तीसगढ़ के प्रांत मंत्री श्री विभूति भूषण पांडेय जी उपस्थित रहे साथ में जिला समिति के समस्त पदाधिकारी एवं खण्ड प्रखंड के समस्त पदाधिकारियों समेत आम जनमानस भी उपस्थित रहा।।
इस अद्भुत आयोजन को देखते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक सिंह ने ग्राम वासियों एवं बहतराई खण्ड के समस्त बजरंगियों का आभार व्यक्त किया कि इन्होंने दिवंगत बजरंगी स्व. कवि यादव के स्मृति स्वरूप इस भव्य मंदिर का निर्माण किया एवं प्राण प्रतिष्ठा कर ये उपहार स्वरूप बजरंग दल एवं समाज हित में कार्य करने वाले स्व. कवि यादव को समर्पित किया।
आज के इस कार्यक्रम से समाज के दिये उपहार से हिन्दू युवाशक्ति के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा स्त्रोत का माध्यम बना
हर युवा अपने समाज के भले के लिए हित कारी का कार्य करें समाज आपके हर कार्यो को भली भांति परख रहा है