छत्तीसगढ़

जहर पिला कर भागा था युवक प्रेमिका को जुर्म दर्ज करने में पुलिस को लगे 16 माह

जहर पिला कर भागा था युवक प्रेमिका को जुर्म दर्ज करने में पुलिस को लगे 16 माह
अजय शर्मा सब का संदेश संभाग प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ
9977420682
जांजगीर नरियारा के एक युवक ने अपनी प्रेमिका से वादा किया कि दोनों एक साथ जहर खाकर जान देंगे उसने प्रेमिका को अपने घर की बाड़ी में बुलाया प्रेमिका उसकी बात में आ गई युवक ने प्रेमिका को जहर पिलाया और खुद भाग गया इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई थी प्रेमिका के बयान के बाद पुलिस विवेचना कर रही थी 16 माह बाद आरोपी प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए जूस प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है,। पुलिस के अनुसार नरियारा निवासी युवक विनोद दास का गांव की एक शोभा यादव से प्रेम संबंध था लेकिन शोभा के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी शादी के बाद भी महिला सभा का अपने प्रेमी के साथ संबंध था इसकी जानकारी उसके पति को हो गई तो उसने विवाह के 1 माह मैं ही उसे उसके मायके में छोड़ दिया। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया था जहां उसने बयान दिया था कि उसे उसके प्रेमी विनोद दास ने बुलाया था और अपने साथ जहर की सीसी लेकर आया था उसे पीने के लिए दिया और खुद मौके से भाग गया उसके बयान के बाद ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विवेचना शुरू की थी। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है आरोपी ही अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है मामले में f.i.r. होने में देरी तो हुई है मर्ग मामले में जांच करने में कई बार विलंब हो जाती है इस मामले में देरी क्यों हुई मैं नहीं बता सकता अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। टी आई मूलमुला मामले में पुलिस ने 16 महीने के बाद अपराध दर्ज किया है यह पुलिस की विवेचना पर सवाल उठाने वाला है क्योंकि महिला ने मृत्यु पूर्व बयान दिया था उसके बयान के बाद तो आरोपी प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला तभी दर्ज होना चाहिए था मूलमुला पुलिस ने इतने दिन लगा दिए।

Related Articles

Back to top button