खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
राष्ट्रीय हैंडबाल संघ में बशीर अहमद चेयरमैन बने, Bashir Ahmed became chairman in National Handball Association
भिलाई। भारतीय हैंडबाल संघ द्वारा बशीर अहमद खान को चैयरमैन नियुक्त किया गया है। भिलाई निवासी बशीर अहमद खान छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के पदाधिकारी होने के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी अपनी भूमिका का निर्वाहन करते आ रहे है। वहीं बीते दिनों उन्हें एंटी डोपिंग कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। बशीर अहमद खान की नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के अध्यक्ष और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के चेयरमैन, महासमुंद विधायक और संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर, सहीराम जाखड़, गुरुचरण सिंह होरा, विजय अग्रवाल, अरुण सिंघानिया, विष्णु कुमार श्रीवास्तव व अन्य ने उन्हें बधाई दी।