खास खबर

गुजरात उपचुनाव रिजल्ट 2020: भाजपा ने सभी 8 सीटों पर लहराया परचम

गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा ने जबरदस्त सफलता हासिल करते हुए सभी आठ विधानसभा सीटों पर मंगलवार को जीत दर्ज की। इन आठों सीटों पर तीन नवम्बर को उपचुनाव कराया गया था।

इन सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या बढ़कर अब 111 पहुंच गई है। चुनाव परिणाम से निराश कांग्रेस ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी से इस्तीफा देकर पाला बदलने वालों को जनता सबक सिखाएगी।

गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और इनमें से पांच ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और मंगलवार को जीत दर्ज की।

भाजपा उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह जडेजा ने अब्दासा सीट से, बृजेश मेर्जा ने मोरबी सीट से, अक्षय पटेल ने कर्जन से, जीतू चौधरी ने कपराद सीट से और जेवी काकड़िया ने धारी सीट से विजय प्राप्त की। इसी तरह भाजपा के उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री किरीट सिंह राणा ने लिम्बडी सीट से, विजय पटेल ने डांग सीट से जबकि गाधड़ा सीट से आत्माराम परमार ने विजय हासिल की।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button