अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ के चेयरमैन माननीय बैजनाथ चंद्राकर जी का कबीरधाम आगमन

।। अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ के चेयरमैन माननीय बैजनाथ चंद्राकर जी का कबीरधाम आगमन ।।
।। दिनांक 4 नवंबर 2020 बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य अपेक्स बैंक के चेयरमैन माननीय श्री बैजनाथ जी चंद्राकर जिला कबीरधाम के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पर उनका भव्य स्वागत हुआ साथ ही सहकारिता विभाग के डी आर साहब एवं नोडल अधिकारी से सहकारिता के क्षेत्र में उनकी चर्चाएं भी हुई । तत्पश्चात कांग्रेस से पूर्व विधायक रही रानी शशि प्रभा देवी जी की तेरहवी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं राजा साहब से मुलाकात कर उनसे पारिवारिक चर्चाएं की । उसके बाद श्री कन्हैया अग्रवाल के निवास में आवश्यक मेल मुलाकात की , उसके बाद चंद्राकर जी,, पंडरिया के प्रथम मातृ शक्ति विधायक महोदया श्रीमती ममता चंद्राकर जी के निवास पहुंचे।
जहां पर सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी लोकप्रिय विधायक महोदया के द्वारा अपेक्स बैंक के चेयरमैन एवं अपने नाना जी का दीप प्रज्वलित कर उनकी स्वस्थ जीवन के कामना करते हुए आरती उतारा गया एवं विधायक जी के द्वारा अपने नाना जी को अंग वस्त्र भेंट किया गया साथ ही साथ राजनैतिक एवं परिवारिक चर्चाएं भी की गई । उसके बाद तुकाराम चंद्रवंशी के शोरूम में माननीय चेयरमैन का पदार्पण हुआ , तत्पश्चात वे रायपुर के लिए रवाना हुए।
इस पूरे कार्यक्रम में माननीय महोदय जी के साथ तुकाराम चंद्रवंशी, लक्ष्मण चंद्रवंशी , हरेंद्र चंद्राकर, राजेश शुक्ला, कैलाश चंद्रवंशी ,अजय चंद्राकर, जित्तू चंद्राकर के साथ ही साथ उनके अनेको प्रशंसक मौजूद रहे ।।