छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जामुल एसीसी ट्रक मालिक संघ 30 अक्टूबर को ACC मेनगेट पर करेंगे धरना प्रदर्शन

भिलाई/जामुल एसीसी प्लांट में ट्रकों की लोडिंग क्रमानुसार नहीं की जा रही है। जिसके चलते स्थानीय ट्रक मालिकों को काम नहीं मिल रहा है। संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि क्रमबद्ध तरीके से तत्काल लोडिंग नहीं किया गया तो 30 अक्टूबर से एसीसी प्लांट के मेनगेट पर आंदोलन करने को बाध्य होगा संघ।

संघ के संघ के अध्यक्ष सुरजीत सिंह (सीता) ने बताया कि विगत 25 वर्षों से एसीसी में क्रमबद्घ तरीके से ट्रकें लोड होती थी। यूनियन के माध्यम से यह व्यवस्था चल रही थी, जिसके कारण सभी ट्रक मालिकों को क्रमानुसार लोडिंग मिलती थी। वर्तमान में कुछ बड़े ट्रांसपोर्टरों ने ACC प्रबंधन से सांठगांठ कर यूनियन को दरकिनार कर दिया और प्लांट में वेंडरधारी बन गए। इन ट्रांसपोर्टरों के पास अत्याधिक संख्या में गाड़िया होने के कारण ACC प्रबंधन में इनके सामने नतमस्तक है, मजबूरी में उनका साथ दे रहे हैं। यूनियन के माध्यम से ट्रकों की क्रमानुसार लोडिंग बंद होने के कारण कई ट्रक मालिकों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि एसीसी में फिर से पुरानी पद्घति के तहत क्रमानुसार ट्रकों की लोडिंग बहाल किया जाए। अन्यथा जामुल ट्रक मालिक संघ 30 अक्टूबर को ACC मेनगेट पर धरना प्रदर्शन करेगा। प्रेस वार्ता के दौरान संघ के महासचिव प्रभुनाथ बैठा, सरंक्षक प्रभुनाथ मिश्रा, हरेंद्र यादव, प्रभाकर गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button