Kondagaon: धमकीयों से परेशान महिला समुह की महिलाएं शिकायत लेकर पहुँची कलेक्टर व एसपी के पास
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG_20201020_212146.jpg)
कोण्डागांव। माकडी के बिरस साहु की धमकी से महिला समुह की परेशान महिलाओं द्वारा एकजुट होकर कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपने का मामला सामने आया है। माकडी ब्लाॅक के बिरस साहु द्वारा दी जाने वाली धमकी से परेशान महिला समुह की महिलाएं अंततः एकजुट होकर कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपने का फैसला करते हुए 20 अक्टूबर को जिला कार्यालय में पहुंची और यहां कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें अपना लिखित आवेदन देते हुए, बिरस साहु द्वारा दी जाने वाली धमकी से अवगत कराकर उचित कार्यवाही की मांग की।
जिला कार्यालय में माकडी ब्लाॅक के महिला समूह से जुडी महिलाओं के साथ पूर्व मंत्री लता उसेण्डी सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी नजर आए। समूह से जुडी महिलाओं ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि वे सभी विगत कई वर्षों से महिला एवं बाल विकास विभाग माकडी के आंगनबाडी केंद्रों में रेडी टू ईट प्रदाय कर रही हैं। विगत 1 वर्ष से बिरस प्रसाद साहू द्वारा सभी समूहों को हटाने एवं उक्त कार्य को नए समूहों को देने की बात की जा रही है। विगत दो माह से उनके एवं अन्य साथियों के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग माकडी के परियोजना अधिकारी के विरुद्ध झूठा बयान देने के लिए बार-बार दबाव बनाया जा रहा है। महिलाओं का कहना है कि उक्त अधिकारी द्वारा उन्हें हर माह समय पर भुगतान दिया जा रहा है और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर परियोजना अधिकारी पूरा सहयोग करते हैं।
http://sabkasandesh.com/archives/81346
http://sabkasandesh.com/archives/81355
http://sabkasandesh.com/archives/81322
http://sabkasandesh.com/archives/81239
http://sabkasandesh.com/archives/81206