कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा आज दिनांक 17/10/2020 को कबीरधाम जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोड़ला श्री अजीत ओग्रे के मार्गदर्शन पर पौड़ी चौकी क्षेत्र अंतर्गत अवैध जुआ की कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिया गया था, इसी तारतम्य में दिनांक 17/10/2020 को मुखबिर से सूचना मिला की अवैध रूप से रुपया पैसा का दाव लगाकर अवैध तरीके से धन प्राप्त करने की लालच में कुछ लोगो के द्वारा जुआ खेला जा रहा है की सूचना में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बृजेश सिन्हा के द्वारा तत्काल पुलिस टीम रवाना किया गया जिस पर जुआ खेलते तीन आरोपियों को पुलिस टीम ने धर दबोचा, 01सुशील वर्मा 02.शिव भजन सतनामी 03.देवव्रत वर्मा जिनके कब्जे से 52 पत्ती ताश और नगद 7150 रुपए जप्त किया गया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध जुआ एकट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।