थाना हसौद पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा द्वारा जिले में अवैध शराब , जुआ सट्टा एवं अवैध गांजा बिकी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश
थाना हसौद पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा द्वारा जिले में अवैध शराब , जुआ सट्टा एवं अवैध गांजा बिकी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था । उक्त निर्देशानुसार थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबीर तैनात किया गया था जो आज दिनांक 13.10.2020 को थाना हसौद पुलिस को मूखबीर से सूचना मिला कि एक लाल रंग के हीरो होन्डा सी.डी. डॉन मोटर सायकल में एक व्यक्ति जिसका हुलिया रंग काला कद करीबन 5 फीट चेकदार सर्ट पहना है जो अपने मोटर सायकल के पीछे सीट में एक सील्वर रंग के बक्शा ( पेटी ) में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा भरकर मोटर सायकल में बाधकर डभरा की ओर से हसौद तरफ आ रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक जिला जॉजगीर चांपा पारूल माथुर ( भापुसे ) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा बी.एस.खुटिया को मूख्बीर सूचना से अवगत कराया गया जिनके कुशल मागदर्शन में हमराह स्टाप एवं गवाह के मुखबीर के बताये अनुसार पुलिस थाना हसौद के सामने मेन रोड पर घेराबंदी किया गया जो कुछ समय देर में उक्त हुलिया का व्यक्ति मोटर सायकल हीरो होन्डा के पीछे सील्वर की टीने के पीछे बांधे दिखाई दिया जिसे हमराह स्टाप व गवाहो के मदद से घेरा बंदी कर पकडा गया पूछताछ करने अपना नाम आर्यन कमल पिता मनोज कमल उम्र 20 साल साकिन भरवीडीह पोस्ट सरवन देवरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया तथा अपने मोटर | सायकल के पीछे सीट में टीने के पेटी में 30 किलो गांजा रखना बताया जिसे गवाहो के समक्ष खोलवाकर संपूर्ण कार्यवाही मौके पर तौल किया गया जो 30 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 120000 / रू एक लाख बीस हजार रूपये एवं घटना प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल कीमती 15000 / रू कुल 135000 / रू का आरोपी के कब्जे से जप्त कर शीलबंद किया गया आरोपी के विरूध के थाना हसौद अपराध कमांक 149/20 धारा 20 बी , एन.डी.पी. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एम.एम. मिंज प्र.आर. 204 संतोष | तिवारी , आर . 752 लीलाराम साहू , आर . 931 शैलेन्द्र सूर्यवंशी आर . 39 द्वारिका साहू एवं गवाहो का विशेष योगदान रहा ।