बोड़ला: पोंडी चौकी पुलिस ने कोरोना वारियर्स को श्रीफल,साड़ी, गमछा और मोमेंटो देकर किया सम्मान

जीवन यादव कबीरधाम,पोंडी चौकी प्रभारी बृजेश सिन्हा व उनके स्टॉप ने मिलकर एक नयी पहल की जिसमे खुद पुलिस विभाग कोरोना वारियर्स होते हुए भी दूसरे विभाग जैसे स्वास्थ कर्मी,सफाई कर्मी,और कोटवार जैसे वारियर्स का जो कि दिन रात लोगो की सेवा में लगे रहते है एक ऐसे एरिया में सेवा देते जो कि कंटेन्मेंट जोन होता है वही हर समय कोरोना मरीज के सम्पर्क में आने का खतरा बना रहता है इसी जज्बे को एक कोरोना योद्धा ने दूसरे कोरोना योद्धा का मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मानित करके उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया और कोटवार,स्वस्थ कर्मी,सफाई कर्मचारी को श्रीफल ,गमछा,प्रस्सति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया बाद में सबके लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी पोंडी चौकी द्वारा किया गया और ससम्मान उनको सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
पुलिस विभाग के कार्य की सराहना किया गया और सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त किया
कोटवार,स्वास्थ कर्मी,सफाई कर्मी समेत जितने भी लोगो को पुलिस विभाग ने समान्नित किया है उन्होंने पोंडी पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश सिन्हा और उनके स्टॉप के कार्यो की सराहना किया है पुलिस विभाग द्वारा उनको सम्मानित करने से उनके कार्य में नयी ऊर्जा उत्त्पन्न हुआ जिससे किसी भी सामाजिक कार्यो को करने में उनकी रुचि बनी रहेगी वही स्वास्थ्य कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों, कोटवारों ने उनके इस सम्मान समोहर के लिए आभार व्यक्त किया।
कोटवार से प्रभारी बृजेश सिन्हा ने की अपील
पोंडी चौकी प्रभारी ने आस पास में हो रहे जुआ, सट्टा पट्टी ,अवैध शराब बिक्री को लेकर कोटवार लोगो से पुलिस विभाग को सूचित करने को लेकर अपील किया गया और पूरे मन से पुलिस प्रशासन और ग्रामीण हल चल को सूचित करते रहने को कहा गया।
इस सम्मान समारोह में बोड़ला थाना प्रभारी सन्तराम सोनी,पोंडी चौकी प्रभारी बृजेश सिन्हा, ए. एस. आई शुक्ला,ए. एस. आई सुरेंद्र यादव,प्र.आ.राजपाल धुर्वे,प्र.आ.आर.के.देवांगन, आ.रमेन्द्र चन्द्रवंशी,आ.रघुनंद चन्द्रवंशी, आ.साहेब नेताम,आ.रॉबिन सेन,आ.मनोज लहरे,आ.पूरन दास,अंजली वर्माऔर पूरा चौकी स्टॉप उपस्थित रहा है वही जिनको सम्मानित किया गया है उसमें कोटवार सगुन दास, जुठेल दास, ईश्वरी दास, सुरेश सिंह,जुगल मानिकपुरी,प्यारेदास,कामता बाई,फागूदास,शत्रुहन दास,राजेन्द्र दास,शशि मानिकपुरी समते कुल 27 कोटवारों और स्वास्थ्य कर्मचारियों में नित्यानंद खरे,पीके गुप्ता,पूनम साहू,स्वेता टोप्पो,श्रद्धा चन्द्रवंशी,कमरून निशा खान,पिंकी खरे, सावित्री बाई हठीले,सूरज डग्गर वही सफाई कर्मचारियों में भूपेंद्र डग्गर और फगनी बाई यादव समेत पत्रकार वेद साहू को सम्मानित किया गया।