छत्तीसगढ़

तीन बिल पास को लेकर राज्यपाल के नाम से एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

तीन बिल पास को लेकर राज्यपाल के नाम से एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
जांजगीर चाम्पा – जिला जांजगीर चाँपा के गांधी जयंती पर चांपा नगर के कांग्रेसीयो ने किसान मजदूर बचाओ दिवस के रुप में मनाया
तीन बिल पास को लेकर राज्यपाल के नाम से एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गांधी जयंती पर चांपा नगर के काग्रेसीयो ने बापू बाल उद्यान में गांधी जी के प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर किया याद वही प्रधानमंत्री जी के द्वारा बिल पास को लेकर विरोध जताते हुए कांग्रेसियों ने चांपा एसडीएम को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा है इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत नगर के कांग्रेसी एवं नगर पालिका के पार्षद गण उपस्थित रहे,

http://sabkasandesh.com/archives/78875

Related Articles

Back to top button