छत्तीसगढ़

पत्रकारो के साथ हुई मारपीट की घटना में जिला कांग्रेस महामंत्री अब्दुल गफ्फार मेमन पार्टी से निलंबित, घटना के जांच हेतु प्रदेश स्तरीय समिति गठित

पत्रकारो के साथ हुई मारपीट की घटना में जिला कांग्रेस महामंत्री अब्दुल गफ्फार मेमन पार्टी से निलंबित,
घटना के जांच हेतु प्रदेश स्तरीय समिति गठित

रायपुर/कांकेर- जिला मुख्यालय कांकेर में 26 सितम्बर 2020 को पत्रकारो के साथ घटित मारपीट की घटना के सम्बंध में कांग्रेस संगठन को प्राप्त विडियो फुटेज तथा अन्य जानकारी के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम ने जिला कांग्रेस महामंत्री अब्दुल गफ्फार मेमन को पार्टी संगठन के पद तथा सदस्यता से निलंबित करते हुए कहा कि पत्रकारो के साथ हुए मारपीट गाली-गलौच किये जाने की विडियो फूटेज संगठन को प्राप्त हुआ, उक्त घटना सें संबंधित के द्वारा बेहद ही अपत्तिजनक एंव अश्लील गालियो का प्रयोग करते हुए पत्रकार के साथ मारपीट की घटना मे संलिप्तता प्रदर्शित हो रही है जो कि अत्यंत ही आपत्तिजनक है, तथा उक्त कृत्य कांग्रेस पार्टी के नीति व सिन्दांतो के विरूद्र है, अतः उक्त घटना से पार्टी की छवि धुमिल हुई है जिसे दृष्टिगत रखते हुए तत्काल अब्दुल गफ्फार मेमन, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी को पार्टी से निलबिंत कर उक्त घटना के सम्बंध में प्रदेश स्तरीय जांच समिति गठित किये जाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मांग की गई जिस पर गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी ने केशकाल के विधायक मान. श्री संतराम नेताम जी के संयोजकत्व में जांच-समिति का गठन किया है, जो निम्नानुसार हैः-
1. श्री संतराम नेताम विधायक-केशकाल, 2.श्री रेखचंद जैन, विधायक-जगदलपुर, 3. श्री कुवंर सिंह निषाद, विधायक-गुण्डरदेही, 4. श्री रवि घोष, प्रभारी महामंत्री-प्रशासन, की सदस्यता में समिति गठित कि गई है जो की दो दिवास के भीतर अपना जांच प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सोपेगें करंेगे।

Related Articles

Back to top button