अवैध कारोबार पर जीपीएम पुलिस की कार्यवाही सट्टा खिलाते 04 पकड़े गए, 2420 रुपया,04 मोबाइल एवं सट्टापट्टी जप्त, 04 गिरफ्तार

अवैध कारोबार पर जीपीएम पुलिस की कार्यवाही
सट्टा खिलाते 04 पकड़े गए, 2420 रुपया,04 मोबाइल एवं सट्टापट्टी जप्त, 04 गिरफ्तार
जीपीएम पुलिस अवैध कारोबार पे लगातार कार्यवाही कर रही है इसी क्रम में गौरेला थाना प्रभारी को सट्टा खिलाने की सूचना प्राप्त हुई थी । सूचना से थाना प्रभारी द्वारा *पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार* को अवगत कराया गया जो कार्यवाही का निर्देश प्राप्त होने पर टीम बना कर रेड कार्यवाही किया गया।
*उमेश जायसवाल पिता दुर्गा प्रसाद जायसवाल निवासी ज्योतिपुर गौरेला* के द्वारा सट्टा खिलाते पाए जाने पर *नगद ₹ 950* एवं सट्टा पट्टी जप्त किया जाकर *अपराध क्रमांक 193 /20 धारा 4 क जुआ एक्ट* कायम कर गिरफ्तार किया गया है। तथा *संतराम पनिका पिता श्याम नारायण पनिका धनगवा* गौरेला के द्वारा सट्टा खिलाते पाए जाने पर *नगद 350* एवं सट्टा पट्टी जप्त किया जाकर *अपराध क्रमांक 194/20 धारा 4 क जुआ एक्ट* कायम कर गिरफ्तार किया गया है। *दिनेश राठौर पिता तुका राम राठौर निवासी सेमरा* थाना गौरेला के द्वारा सट्टा खिलाते पाए जाने पर *नगद 450* एवं सट्टा पट्टी जप्त किया जाकर *अपराध क्रमांक 195/20 धारा 4 क जुआ एक्ट* कायम कर गिरफ्तार किया गया है। *नूतन सिंह भैना पिता रेवा प्रसाद भैना निवासी डुमरिया* थाना गौरेला के द्वारा सट्टा खिलाते पाए जाने पर *नगद 670* एवं सट्टा पट्टी जप्त किया जाकर *अपराध क्रमांक 196/20 धारा 4 क जुआ एक्ट* कायम कर गिरफ्तार किया गया है।