छत्तीसगढ़

पूर्व नक्सलगढ़ कोनगुड़ मे मतदाता जागरूकता की नई मिसाल कोटवारो ने भी दिया मतदान का सन्देश

कोण्डागांव । जिले के दूरस्थ सुदूर अंचल एंव संवेदनषील क्षेत्रो मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओ मे मतदान के प्रति विशेष जागरूकता अभियान के तहत 4 अप्रैल को विकासखण्ड फरसगांव के  ग्राम कोनगुड़़ में वृहत स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे स्व सहायता समुह की महिलाये स्कूली छात्र-छात्रा के अलावा पहली बार ग्राम कोटवारो को भी शामिल किया गया। जिन्होने पूरे उत्साह के साथ मतदाताओ को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की इस मौके पर उपस्थित कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम ने ग्रामीणो को सुगम सुघ्घर और समावेषी मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि, लोकतंत्र में चुनाव प्रणाली का सर्वाधिक महत्व है क्योंकि इसके तहत हम अपने बीच के ऐसे प्रतिनिधि को चुनते है जो उनके क्षेत्र के सर्वांगीण विकास जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि जैसी बुनियादी सुविधाओं में इजाफा करे। यह सभी को समझना होगा कि, क्षेत्र के विकास के लिए मतदान जरुरी है। इसके लिए क्षेत्र में रहने वाला हर ग्रामीण चाहे वह महिला हो, युवा हो या दिव्यांग। हर किसी को खुलकर मतदान करने के अलावा औरो को भी प्रेरित करना चाहिए। वही जिला पंचायत सीईओ नुपूर राषि पन्ना ने कहा कि, भावी पीढ़ी के अच्छे भविष्य के लिए मतदान जरूरी है अतः स्वंय के साथ दूसरो को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। क्यांकि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में एक-एक वोट का महत्व होता है।  हम वोट देकर अपने पसंद के उम्मीदवार का चयन कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि स्वीप के माध्यम से जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा जागरूकता लाने विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

मतदान का महत्व समझाने बनाई मानव श्रृखंला

ग्रामीणों को मतदान प्रक्रिया में अवश्य भाग लेना चाहिए। इस दौरान मैदानी क्षेत्र के कर्मचारी जैसे आंगनबाड़ी एंव स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ग्राम के मांझी गायता जैसे वरिष्ठ गणमान्य नागरिको ने भी मंच से दिनांक 18 अप्रैल को शत् प्रतिषत मतदान करने का आग्रह किया। ज्ञात हो कि, कांकेर लोकसभा अंतर्गत मतदान की तिथि 18 अप्रैल निर्धारित है। इसके साथ ही ग्राम के गली मोहल्ले एंव हाट बाजारो मे भी संयुक्त रूप से रैली निकाल कर ग्रामीणो को मतदान का महत्व समझाते हुए विषाल मानव श्रृखंला भी बनाई गई। इस मौके पर, एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, जिला षिक्षा अधिकारी राजेष मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी0आर0सोरी, उप संचालक कृषि बी0एस0बघेल, नोडल अधिकारी स्वीप वेणु गोपाल राव ग्राम सरपंच प्रेमबती सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button