छत्तीसगढ़

कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज को मिल रहा है जनता का जबरदस्त प्रतिसाद

कोंडागाँव । बस्तर लोकसभा के प्रत्याशी दीपक बैज कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम आज कोण्डागांव विधानसभा के गिरोला, पल्ली, मसोरा, मुलमुला, चिपावण्ड, मालगांव, बाफना, बड़ेबेन्द्री, बड़े कनेरा, राजागांव में जनसपंर्क के लिए पहुचे और मतदाताओं से अपने पक्ष में।मतदान की अपील की जनसम्पर्क के दौरान मिल रहे जबरदस्त प्रतिसाद से स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है कि जनता में कांग्रेस के प्रति माहौल है और इस बार जनता ने बस्तर लोकसभा से कांग्रेस का सासंद चुनना तय कर लिया है जनसम्पर्क के दौरान माननीय विधायक मोहन मरकाम व सासंद प्रत्याशी दीपक बैज ने कहा कि छ ग में माननीय भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ,2500 रु धान के समर्थन मूल्य देने, 23 सालो से अटके कर्मचारी बन्धुओ का डी ए बढाने जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए है लोहंडीगुड़ा में टाटा को प्लांट लगाने हेतु दी गई 4700 एकड़ से अधिक 1700 से अधिक किसानों की जमीन भु अधिकार अधिनियम के तहत फिर से वापस की है जो पूरे देश मे आज तक कभी नही हुआ जनता भी अब जान गई है समझ गई है कि उनका हित केवल और केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को बताया कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने घोषणा की है कि हर गरीब परिवार को न्यूनतम आय योजना के तहत 72000 रु सालाना सीधे उनके खाते में डाले जाएंगे ,33 लाख रिक्त पड़े सरकारी पदों पे मार्च 2020 तक भर्ती कर दी जाएगी 10 लाख से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और जिस प्रकार से कांग्रेस ने छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश और राजस्थान में अपने वादों को पूरा किया है केंद्र में सरकार बनने से अपने वादों को जरूर पूरा करेगी ईस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुखबति मरकाम, ब्लाक अध्यक्ष बुधराम नेताम पूर्व जिलापंचायत सदस्य दलसाय मरकाम, वेदबति पोयाम, परनिया पटेल, सुकमू कोर्राम, भारत देवांगन, दिनेश्वर भोयर, भंगिलाल पटेल, नंदू पटेल, झुमुक दीवान, पुनाऊ शोडी, अतुसा दीवान, धनसू नेताम, सुग्रीव मरकाम, धनसिंह मरकाम, भवर कौशल, वकील मानिकपुरी, अनिल कोर्राम आदि उपस्थित थे ।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button