छत्तीसगढ़

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम सिवनी मे खुलेआम सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जिया

संवाददाता : चंद्रसेन पटास्कर

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम सिवनी मे खुलेआम सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जिया,

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस पूरा भारत वर्ष जूझ रहा है , शासन प्रशासन के द्वारा जनहित की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार प्रयास किया जा रहा है, वहीं जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम सिवनी में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है, सोशल डिस्टेंस को ताक में रखकर बिना मास्क लगाए खुले रोड के किनारे लगाया जा रहा है बाजार ,विगत दिनों ग्राम सिवनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे एंटी जेन कोरोना किट से जांच हुआ है जिसमें 2 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जनहित की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए,जिस प्रकार को संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है,उससे ग्राम सिवनी सप्ताहिक बाजार पूर्णतः बंद होना चाहिए,सरपंच सचिव के द्वारा लोगों को कोरोना संकट बारे में लगातार जागरूकता किया जा रहा है,सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए बार-बार अपील किया जा रहा है, पर लोग हैं कि सुनने का नाम नहीं ले रहे हैं, लोग सोशल डिस्टेंस को ताक में रखकर रोड किनारे लगा रहे हैं बाजार, लोगों के सामने सरपंच सचिव भी हैं बेबस, प्रशासन भी है इन सबसे अंजान, लोगों की जिंदगी के साथ हो रहे हैं खुलेआम खिलवाड़,

बहरहाल अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन के द्वारा लगातार जारी नोटिफिकेशन के बाद भी अगर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है, तो बढ़ते संक्रमण के लिए कौन होगा जिम्मेदार, कोरोना वायरस को लोग ले रहे है हल्के में, घर परिवार के सुरक्षा से ही है लोग अंजान,जो सभी लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है,जबकि शासन प्रशासन के द्वारा कोरोनाकाल मे सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क


सेनीटाइजर के पालन के लिए लगातार किया जा रहा है गुहार, पर लोग हैं कि मूक बधिर की तरह व्यवहार करते नजर आ रहे हैं,
समय रहते ही संकट की इस घड़ी में संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही नहीं की गई, तो बाद में पश्चाताप के अलावा और कोई उपाय नहीं बचेगा,

Related Articles

Back to top button