छत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

Kondagaon: स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देकर किशोरी बालिकाओं को किया जागरूक

कोण्डागांव। जिला मुख्यालय कोण्डागांव से 5 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे स्थित ग्राम पंचायत चिखलपुटी के प्लाॅटपारा में ग्राम चिखलपुटी सहित आश्रित ग्रामों दूध गांव और चिचपोलंग के किशोरी बालिकाओं को उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने हेतु एकत्रित किया जाकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कोविड 19 कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देषों का पालन पर विषेश ध्यान रखा गया। किशोरी बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत चिखलपुटी के तीन मितानिन भागो, कौसिला, मालती ने मिल-जुलकर चंदा किए गए राषि से सेनेटरी नेपकिन खरीदकर सभी बालिकाओं को वितरण किया। किशोरी बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने हेतु आयोजित उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य दासु सोढ़ी, सरपंच विजय सोढ़ी सहित ग्राम प्रमुख मिठूराम मांझी, मितानिन ट्रेनर लता साहू, स्वस्थ पंचायत समन्वयक पीलाराम पाण्डेय आदि के साथ साथ अन्य ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे। मितानिन ट्रेनर लता साहू एवं स्वस्थ पंचायत समन्वयक पीलाराम पाण्डेय ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह देने के साथ ही स्वस्थ रहने के उपाय भी बताए। ज्ञात हो कि स्वस्थ पंचायत समन्वयक पीलाराम पाण्डेय एवं मितानिन ट्रेनर लता साहू द्वारा निरंतर किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने का अभियान चलाया जा रहा है और उक्त क्रम में जिले के तहसील कोण्डागांव के ग्राम कुसमा में 30 अगस्त को किशोरी बालिकाओं में स्वास्थ के प्रति जागरुकता लाने हेतु कार्यक्रम आयोजित की जा, चुकी है। उक्त कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत कुसमा सरपंच सन्तुराम कोर्राम, उप सरपंच जगेन्द डहरिया, वार्ड पंच मोहला बत्ती, पार्वती, अहिल्या, भुवन आदि की उपस्थित रहे। जहां मितानिन ट्रेनर लता साहू तथा स्वस्थ पंचायत समन्वयक पीलाराम पाण्डेय ने किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने के टीप्स देते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। जन जागरूकता लाने का प्रयास करने के साथ ही किषोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन का वितरण करते हुए किषोरी बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए कुर्सी दौड़ व मटकी फोड़ खेल के आयोजन करवाए। इस मौके पर मितानिन रामकुमारी, लक्ष्मी, देवकी, वीणा, सावत्री आदि सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

http://sabkasandesh.com/archives/76133

http://sabkasandesh.com/archives/75966

http://sabkasandesh.com/archives/75921

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button