छत्तीसगढ़

तिनका तिनका फाउंडेशन की स्थापिका व जेल सुधार विशेषज्ञ डॉ वर्तिका नन्दा

 

 तिनका तिनका फाउंडेशन की स्थापिका व जेल सुधार विशेषज्ञ डॉ वर्तिका नन्दा दीदी जी मुख्य रूप से पांचो सदस्यों को तिनका तिनका  के लिए कैसे काम करना हैं , क्या चाहिए बताया,
और जेल में रेडियो होने पर क्या फायदा है बंदी भाईयों बहनों को क्या हानि क्या हो सकती है बताया, और तिनका-तिनका अवार्ड पाने के बाद बंदीयों में क्या असर पड़ रहा है, इस पर बात हुआ,
इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार ने बताया कि हम सबकि क्या परसानिया है, सभी कार्यकर्ताओं के बीच निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करने की बात कही, हीरा चंद्रा ने बनाया कि तिनका तिनका पर कविता संगीत लिखने को कहा
तिनका तिनका  छत्तीसगढ़ की लक्ष्य को पुरा करने पर जोर दिया ,और बताया कि समाज हमारे पिठ पिछे बुरा भला कहते हैं ,मगर सामने कहने से डरते हैं बताया ,अनुराग लाल जी ने कहा कि हम सब एक साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया, रूपेश कुमार श्रीवास ने बनाया कि बंदी कि परसानि का हल करने पर जोर दिया, मनीष दुबे मसरूम विशेषज्ञ ने बनाया कि बंदीयोंको मसरूम कि प्रशिक्षण करने कि बात किया सभी तिनका-तिनकाछत्तीसगढ़

की स्थापना 15/08/2020को हुआ हैं। छत्तीसगढ़ में इनके कुल
10सदस्य हैं सभी केंद्रीय जेल बिलासपुर छत्तीसगढ़ से निकले हुवे है ,और सभी का अब एक ही लक्ष्य है कि “अपराध से घृणा करो अपराधी से नहीं ” नई जिंदगी को खुशहाल बनाने पर बात हुवा , औरअगला मिटिग बुधवार को साम को 07:30बजे होगा “जेल में हिंदी”टाईटल पर एक विडियो बना रहे हैं हमारा तिनका-तिनका  , और 13/09/2020को प्रसारण हो किया जायेगा , तिनका तिनका छत्तीसगढ़ की सदस्य
बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार, मनीष दुबे, अनुराग लाल, होरी लाल यादव, सूर्या कांत खांड़े, हीरा चंद्रा, सुखनाथ चौहान नंदू, रूपेश कुमार श्रीवास, सौरभ शुक्ला, शेखर साहू,

Related Articles

Back to top button