कबीरधाम जिले के ग्राम धरमपुरा, जिंदा, नगर पंचायत पिपरिया के वार्ड नं. 12 और कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्ड कंटेन्मेंट जोन घोषित
कबीरधाम जिले के ग्राम धरमपुरा, जिंदा, नगर पंचायत पिपरिया के वार्ड नं. 12 और कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्ड कंटेन्मेंट जोन घोषित
कवर्धा, 08 सितंबर 2020। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने कबीरधाम जिले के नगर पालिका परिषद कवर्धा एवं विकासखंड कवर्धा क्षेत्र अंतर्गत में विगत दिवसों में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर इसके रोकथाम और नियंत्रण के उपाय के तहत कवर्धा शहर के वार्ड नं. 1 रामनगर वार्ड, 2 मां कर्मा वार्ड, 5 दीनदयाल वार्ड, 6 महामाया वार्ड, 7 डॉ भीमराव अंबेडकर वार्ड, 8 शंकर नगर, 14 शक्ति वार्ड, 16 दंतेश्वरी वार्ड, 22 महाराणा प्रताप वार्ड, 23 भगवान महावीर स्वामी वार्ड, 24 मां काली वार्ड, 26 गुरू गोविंद सिंह वार्ड, 10 मठपारा वार्ड (नगर पालिका कार्यालय सहित), 21 बहादुर गंज वार्ड, 20 राधाकृष्ण वार्ड, 25 ठाकुर देव वार्ड, 27 विध्यवासिनी वार्ड एवं नगर पंचायत पिपरिया के वार्ड क्रमांक 12 और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम धरमपुरा, ग्राम जिंदा को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है।
कंटेन्मेंट जोन के लिए प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार विभिन्न गतिविधियॉं निर्धारित हैं, जिसके तहत चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेन्मेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जायेगी। कंटेंन्मेट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कंटेन्मेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी। जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल जांच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा