छत्तीसगढ़

ऐसे करती थी युवा लड़को के साथ ये महिला

छत्तीसगढ़ रायपुर सबका संदेश पुलिस के हत्थे चढ़ी शातिर महिला का नाम शालू येडे है। उसकी उम्र 42 साल है। दरअसल, महिला कम समय में अमीर बनना चाहती थी। इसलिए उसने जुर्म का ऐसा रास्ता चुना, जिसने उसे सीधे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

पुलिस के मुताबिक, रायपुर के गुढिय़ारी इलाके में रहने वाले प्रतीक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शालू येडे ने दो साल पहले यानि नवंबर 2017 को गार्ड की नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था। शातिर महिला ने नौकरी दिलवाने के ऐवज में प्रतीक से 35 हजार रुपए की डिमांड की थी।

युवक ने उसे 35 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद अपनी सैलरी से दो बार 5-5 हजार रुपए दिए। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब युवक ने शालू येडे से नौकरी लगवाने के बारे में पूछा तो उसने गोलमाल जवाब दिया। इसपर उसे संदेह हुआ और शालू येडे के खिलाफ थाने में शिकायत की।

पुलिस ने जब शातिर महिला से पूछताछ की तो पता चला कि ये शातिर ठग सिर्फ बेरोजगार युवाओं को ही शिकार बनाता थी। शातिर महिला ने पुलिस को बताया कि प्रतीक उसके झांसे में आने वाला अकेला शख्स नहीं था।

उसने प्रतीक जैसे करीब दर्जनभर बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर उन्हें अपना शिकार बना चुकी है। शातिर महिला ने इन युवाओं से नौकरी दिलवाने के ऐवज में 11,60,000 रुपए ऐंठ चुकी है।

एक के बाद एक पीडि़तों की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने शातिर महिला की पतासाजी की सच्चाई सामने आई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला की लोकेशन ट्रैस की और उसे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शातिर महिला के खिलाफ 420 धारा के अधीन मामला दर्ज कर छानबीन शुरू किया है।

खबरे भेजने व एजेंसी हेतु 9425569117

Related Articles

Back to top button