आयोजित संयंत्र स्तरीय क्यूसी 5 एस प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित
योर सर्विसेस स्ट्रीम में जनसम्पर्क विभाग की सम्पर्क संवाद टीम रही प्रथम
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा गुणवत्ता-2020 के तहत संयंत्र स्तरीय क्वालिटी सर्कल एवं 5-एस प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता-2020 का आयोजन किया गया। बीई विभाग द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। यह प्रतियोगिता संयंत्र में क्वालिटी सर्कल व 5-एस के तहत किए गए इनोवेटिव कार्यों को प्रस्तुत करने का एक सार्थक मंच प्रदान करता है। इसके तहत संयंत्र की क्वालिटी सर्कल व 5-एस टीमें अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण से अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। यह महत्वपूर्ण प्रतियोगिता बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
तीन स्ट्रीमों में हुई प्रतियोगिता
क्वालिटी सर्कल का आयोजन तीन अलग-अलग स्ट्रीम में आयोजित किया गया है। जिसमें ऑपरेशन में कार्य करने वाले कार्मिक मैन्यूफेक्चरिंग स्ट्रीममें, मेंटेनेंस व अन्य सहायक सेवाओं में संलग्न कार्मिक मैन्यूफेक्चरिंग सपोर्ट स्ट्रीम में तथा अन्य सेवाओं में संलग्न कार्मिक प्योर सर्विसेस स्ट्रीम में अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त 5-एस तथा लीन क्वालिटी सर्कल वर्ग में टीमों ने अपनी प्रतिभागता दी।
क्वालिटी सर्कल के मैन्यूफेक्चरिंग स्ट्रीम की विजेता टीमें
क्वालिटी सर्कल के मैन्यूफेक्चरिंग स्ट्रीम की विजेता टीमों में ब्लास्ट फर्नेस-8 के शौर्य टीम ने 107.63 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 106.88 अंक लेकर यूनिवर्सल रेल मिल की काइजन मास्टर्स टीम ने द्वितीय तथा 104.63 अंक लेकर रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल की बिहान टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही।
क्वालिटी सर्कल के मैन्यूफेक्चरिंग सपोर्ट स्ट्रीम की विजेता टीमें
क्वालिटी सर्कल के मैन्यूफेक्चरिंग सपोर्ट स्ट्रीम की विजेता टीमों में एसएमएस-3 की समर्पण टीम ने 96.17 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 95.67 अंक लेकर ब्लास्ट फर्नेस-8 की प्रयास टीम ने द्वितीय तथा 95.17 अंक लेकर आरसीएल की वामा टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही।
क्वालिटी सर्कल के प्योर सर्विसेस स्ट्रीम की विजेता टीमें
क्वालिटी सर्कल के प्योर सर्विसेस स्ट्रीम की विजेता टीमों में जनसम्पर्क विभाग की सम्पर्क संवाद” टीम ने 102.25 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 88.17 अंक लेकर टाउन सर्विसेस डिपार्टमेंट की राम टीम ने द्वितीय तथा 84.67 अंक लेकर सतर्कता विभाग की सजग टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही।
5-एस की विजेता टीमें
5-एस की विजेता टीमों में स्टील स्ट्रक्चरल शॉप की जागृति टीम ने 88.34 अंक लेकर प्रथम स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार 88.16 अंक लेकर पॉवर सिस्टम डिपार्टमेंट की शौर्य टीम ने द्वितीय तथा 88.00 अंक लेकर शिक्षा विभाग की क्षितिज टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लीन क्वालिटी सर्कल की विजेता टीमें
संयंत्र में पहली बार आयोजित लीन क्वालिटी सर्कल की विजेता टीमों में ब्लास्ट फर्नेस की साहस टीम ने 90.33 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 89.00 अंक लेकर एसएमएस-3 की नवोदय टीम ने द्वितीय तथा 87.67 अंक लेकर सीआरएम (मेकेनिकल) की एलटीट्यूड टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही।
बीएसपी के ब्रांड इमेज बनाने में मदद
बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जीतने वाले कार्मिक आगे क्यूसीएफआई के चैप्टर कन्वेंशन व नेशनल कन्वेंशन मेंं भाग लेने की पात्रता हासिल करते हैं। इस प्रतियोगिता के चलते संयंत्र में किए गए विभिन्न मॉडिफिकेशनों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त होता है और सेल-बीएसपी के ब्रांड इमेज के निर्माण में मदद मिलती है।