छत्तीसगढ़

मानवीय गुणों में एक प्रमुख गुण है क्षमा- ज्योतिष*

*मानवीय गुणों में एक प्रमुख गुण है क्षमा- ज्योतिष*
मानवीय गुणों में एक प्रमुख गुण है “क्षमा” और क्षमा जिस भी मनुष्य के अन्दर है वो किसी वीर से कम नहीं है। यद्यपि किसी को दंडित करना या डाँटना हमारे बाहुबल को दर्शाता है। मगर शास्त्र का वचन है कि बलवान वो नहीं जो किसी को दण्ड देने की सामर्थ्य रखता हो अपितु बलवान वो है जो किसी को क्षमा करने की सामर्थ्य रखता हो।
अगर हम किसी को क्षमा करने का साहस रखते हैं तो सच मानिये कि हम एक शक्तिशाली सम्पदा के धनी हैं और इसी कारण हम सबके प्रिय बनते हैं। आजकल परिवारों में अशांति और क्लेश का एक प्रमुख कारण यह भी है कि हमारे जीवन से और जुबान से क्षमा नाम का गुण लगभग गायब सा हो गया है।
दूसरों को क्षमा करने की आदत डाल लें जीवन की कुछ समस्याओं से बच जाएंगे। निश्चित ही अगर हम जीवन में क्षमा करना सीख जाते हैं तो हमारे कई झंझटों का स्वत: निदान हो जाता है।
ज्योतिष कुमार

Related Articles

Back to top button